प्रेम और आकर्षण की शक्ति कैसे काम करती है -2



      ओम शांति... जब हम अपनी अच्छी भावनाओं के माध्यम से प्रेम देते हैं तब हमारे साथ क्या होता है ?......जीवन भव्य बन जाता है क्योंकि अच्छी भावनाएं हमारे चारों ओर एक चुंबकीय क्षेत्र का निर्माण कर देती है ,यह चुंबकीय क्षेत्र हमारे साथ साथ रहता है ,जिसे आभामंडल कहा जाता है जो वास्तव में एक विद्युतकीय क्षेत्र है , इसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा ही हम अपने जीवन की हर चीज को आकर्षित करते हैं।

प्रेम और आकर्षण की शक्ति कैसे काम करती है -1

 इस लेख में..

  •  प्रेम और आकर्षण की प्रबल शक्ति 
  • आभामंडल या चुंबकीय क्षेत्र क्या होता है
  •  नकारात्मकता जिसे प्रेम और आकर्षण का अभाव कहा जाता है
  •  सकारात्मकता जिसे प्रेम और आकर्षण की अधिकता माना जाता है
  •  प्रेम और आकर्षण की चरम शक्ति देखने के लिए इनका दोहन करना होगा
  •  निष्कर्ष

प्रेम और आकर्षण की प्रबल शक्ति 

जब हम अपनी भावनाओं शब्दों और कार्यों के द्वारा प्रेम देते हैं तो हमारा चुंबकीय क्षेत्र उतना ही बड़ा और शक्तिशाली बनता जाता है चुंबकीय क्षेत्र में जितना ज्यादा प्रेम होगा इतना ही मनचाही चीज आकर्षित करने की शक्ति भी ज्यादा होगी| किसी चीज की कल्पना करते ही बस तुरंत आपके जीवन में प्रकट हो जाती है यह आश्चर्यजनक शक्ति आपके पास पहले से ही है, यही प्रेम की प्रबल शक्ति है|

नकारात्मकता जिसे प्रेम और आकर्षण का अभाव कहा जाता है

यदि आपके जीवन में कोई नकारात्मक चीज है और उसे आप बदलना चाहते हैं और सृजन की प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह ध्यान रखें कि आपको नकारात्मकता को सकारात्मक में नहीं बदलना है ,ऐसा करना वाकई मुश्किल काम होता है क्योंकि सृजन का मतलब यह है कि कोई नई चीज बन रही है, इस तरह आप इसे बदलना चाहते हैं, तो उसका ख्याल भी मन में ना लाएं , बस अपनी मनचाही चीज के प्रति प्रेम दे ,तो आपके मन में प्रेम की शक्ति भर जाएगी|
बुरी भावनाएं, क्रोध और दुख से छुटकारा पाने की कोशिश ना करें, ये कुछ भी नहीं सिर्फ प्रेम का अभाव है |

सकारात्मकता जिसे प्रेम और आकर्षण की अधिकता माना जाता है

      आप प्रेम से खाली है इसलिए आपके जीवन में यह सब नकारात्मक चीजें हैं |जब आप प्रेम से अपने जीवन को भर लेते हैं और प्रेममय हो जाते हैं तो सारी बुरी भावनाएं चली जाती है उदाहरण ....एक बर्तन में गंदा पानी भरा हुआ है यदि उसे बिना हिलाए ऊपर से साफ पानी का लगातार प्रवाह ,उस बर्तन के पानी को साफ कर देता है.... या फिर एक गिलास में पानी आधा भरा है आधा खाली है, इस खालीपन को हमें हटाना है तो हमें उसमें ऊपर से और पानी डालना ही पड़ेगा, इसी तरह नकारात्मकता को भी हटाने की कोशिश ना करके प्रेम को अपने जिंदगी में अत्यधिक जगह देनी है|

     अपने जीवन में प्रेम की चरम शक्ति देखने के लिए आपको वैसे प्रेम करना होगा जैसे आपने पहले कभी नहीं किया|

प्रेम और आकर्षण की चरम शक्ति देखने के लिए इनका दोहन करना होगा

     आज तक आपने जितना भी प्रेम किया हो ,उस भावना को दोगुना कर दें ,10 गुना कर दे ,100 गुना कर दे ,हजार और लाख गुना कर दे क्योंकि आप में प्रेम महसूस करने की अपार क्षमता है उसकी कोई ऊपरी सीमा या बंधन नहीं है| और वह सब आपके भीतर है क्योँकि आप का निर्माण प्रेम से हुआ है|

धन ,स्वास्थ्य, आनंद और संबंधों में मौजूद खुशी की सारी सीमाएं टूट जाती है जब आप जीवन से प्रेम करने लगते हैं, वह लगभग तत्काल ही आपके जीवन मे प्रकट हो जाता है ,आपके जीवन में अवसरों की बारिश होने लगती है ,और आपके हल्के स्पर्श से सारी नकारात्मकता घुल जाती है आप इतना बेहतर महसूस करेंगे जितना आपने सोचा भी ना होगा, आप असीमित ऊर्जा रोमांच और जोश से भरे होंगे ,आपकी हर चीज आपके कदमों में होगी ,इसलिए जीवन से प्रेम करें और अपने भीतर छिपी शक्ति को बाहर निकाले|
सरेन आबे किर्कगार्ड ने कहा है जब कोई प्रेम के संसार में पूरी तरह दाखिल हो जाता है, तो संसार चाहे कितना दोषपूर्ण हो , समृद्ध और सुंदर हो जाता है यह प्रेम के अवसरों से लबालब हो जाता है|

 निष्कर्ष 

हर दिन अपनी प्रिय चीजों को चुनकर और महसूस करके आकर्षण के नियम को बताएं कि आपको किन चीजों से प्रेम है, अपने घर ,परिवार ,जीवनसाथी और बच्चों में आपको जो चीजें प्रिय लगती है उनके बारे में बातचीत करें....
आप जिस काम से प्रेम करते हैं केवल उसे ही करें| सभी स्थितियों घटनाओं और परिस्थितियों में अपनी प्रिय चीजों की तलाश करें ,उनका एहसास करें उनके प्रति गहरा प्रेम महसूस करें|

 "प्रेम और आकर्षक की शक्ति हमारे जीवन में कैसे काम करती है? यह लेख आपको कैसा लगा? आप कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट द्वारा शेयर करें ।

धन्यवाद🙏😊✍️












अपने विचार कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं

2 टिप्पणियाँ

  1. आपका बहुत बहुत साधुवाद एक और सुंदर लेखन सकारात्मक सोच के साथ. वास्तव में प्रेम की अधिकता उसका व्यावहारिक प्रयोग अपने अंदर और बाहर, बहुत सी नकारात्मक ऊर्जा (जो कीं बेअर्थ के संकल्पों से बनी) को परिवर्तित कर आपको और आपके आसपास के वातावरण में चुंबकीय शक्ति का निर्माण कर सबको खुशी आनंद का अनुभव करा देता है.

    जवाब देंहटाएं